पांवटा साहिब में एसडीएम रहे हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एचएस राणा एक लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में फंस गए हैं। आरोप है कि स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति के लिए फाइल पर हस्ताक्षर करने के एवज में एचएएस अफसर ने दलाल के माध्यम से रुपये मांगे थे।
बुधवार को विजिलेंस ने पांवटा में एक लाख रुपये लेते एक दलाल समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। चंडीगढ़ में फाइल पर साइन करने वाले पूर्व एसडीएम पांवटा एवं रजिस्ट्रार राणा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विजिलेंस के मंडी जोन के एसपी डॉ. डीके चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। इस संबंध में मामला विजिलेंस के हमीरपुर थाने में दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हरियाणा के जींद के संदीप दांडा ने पांवटा में स्ट्रोन क्रशर के लिए आवेदन किया था।
विजिलेंस ने ऐसे पकड़ा मामला

Please follow and like us: